bulandgondia.com

उमड़ा जनाक्रोश बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का सकल समाज ने किया कड़ा विरोध कार्रवाई की मांग हजारों उतरे सड़कों पर

बुलंद गोंदिया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हो रहे हमले के विरोध में गोंदिया में हजारों की संख्या में लोग जन आक्रोश रैली में शामिल होकर सड़क पर उतर आए। इस दौरान बांग्लादेश के विरोध में नारेबाजी कर कदम उठाने की मांग की गई। जन आक्रोश रैली सुबह 10:00 बजे से आंबेडकर चौक जयस्तंभ परिसर से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण कर राष्ट्रगान के साथ रैली का समापन डॉ बाबासाहेबआंबेडकर चौक परिसर में ही किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में महिला – पुरुष उपस्थित थे।

गौरतलब है की बांग्लादेश में सत्ता का तख्ता पलटने के बाद से लगातार बांग्लादेश के हिंदुओं पर अन्याय अत्याचार किए जाने के मामले सामने आ रहे हैं। हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो इस मांग को लेकर हिंदू संगठन द्वारा ठोस कदम उठाने की मांग लगातार की जा रही है। गोंदिया में भी सकल हिंदू समाज गोंदिया की ओर से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली का आयोजन 22 सितंबर रविवार को किया गया था । आयोजित जन आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए रविवार को सुबह से ही जय स्तंभ चौक परिसर में एकत्रित हो गए थे ।

कुछ ही समय में विशाल जन समूह देखा गया । उसके बाद डॉ बाबासाहेब आंबेडकर चौक परिसर से हजारों की संख्या में लोग जन आक्रोश रैली में शामिल होकर शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए बांग्लादेश के विरोध में नारे लगाए गए। इस दौरान जिला पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।वही पग,पग पर पीने के पानी की व्यवस्था समाजसेवियों द्वारा की गई थी। विशेष उल्लेखनिय यह है कि इस जन आक्रोश रैली को 72 समाज संगठनों ने अपना समर्थन दिया था।

हाथों में पोस्टर, आंखों में आक्रोश
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो अत्याचार के विरोध में रविवार को सकल हिंदू समाज गोंदिया के आह्वान पर 72 से अधिक सामाजिक, धार्मिक और हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं रैली में शामिल हुए। लोगों के हाथों में बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को रोकने की मांग वाले पोस्टर थे। वहीं, लोग नारेबाजी लगाकर रहे थे। साथ ही हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग करते रहे थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Share via
Copy link