bulandgondia.com

जिले में अतिवृष्टि से नुकसानग्रस्तों का सर्वे कर आर्थिक मदद करे घोषित राष्ट्रवादी कांग्रेस ने जिलाधिकारी के माध्यम मुख्यमंत्री को निवेदन देकर की मांग

बुलंद गोंदिया। सांसद प्रफुल्ल पटेल के दिशा निर्देश अनुसार पूर्व विधायक राजेंद्र जैन के नेतृत्व में राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल द्वारा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को निवेदन देकर गोंदिया जिले में हुई अतिवृष्टि से जिले में धान मक्का सब्जियां वह मकान को भारी नुकसान हुआ है।
उन नुकसानग्रस्तों का पंचनामा कर जल्द से जल्द आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

गौरतलब है की गोंदिया जिले में गत कुछ दिनों से भारी बारिश होने के चलते अनेक ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बड़े पैमानों पर मकान व मवेशियों के गोठो को नुकसान पहुंचा है, साथ ही बाढ़ की स्थिति के चलते किसानों की फसल भी बर्बाद हुई है जिसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करने का पड़ रहा है। जिसमे धन की फसल के अलावा जिले के किसान बड़े पैमानों पर नगद फैसल के रूप में सब्जी भाजी की फसल भी लगते हैं जिन्हें भी नुकसान हुआ है। इन सभी का अतिवृष्टि के दौरान हुए नुकसान का पंचनामा कर नुकसान भरपाई देने की घोषणा सरकार द्वारा की जाए इसके साथ ही अतिवृष्टि से रोड व रास्ते खराब हुए हैं उन्हें तत्काल सुधार किया जाए।
भविष्य में बारिश में होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए दवाइयां का स्टॉक तथा मच्छरों से होने वाली बीमारियां डेंगू आदि से बचाव के लिए दवाइयां के छिड़काव करवाने की मांग की है।
इन सभी मांगों का निवेदन गोंदिया जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री महाराष्ट्र शासन को दिया गया है।

इस अवसर पर निवेदन देते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, बालकृष्ण पटले , केतन तुरकर ,मुदलियार, नागो बंसोड़ ,अखिलेश सेठ ,सुनील पटले, शैलेश वासनिक, प्रशांत सोनपुरे, रौनक ठाकूर, श्रेयस खोब्रागडे वह बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यकर्ता वह पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Share via
Copy link