bulandgondia.com

तेंदूए ने सुबह-मवेशियों के गोटे में घुसकर बछड़े का किया शिकार ग्राम मुरदोली की घटना

बुलंद गोंदिया। ( संवाददाता देवरी)- गोंदिया जिले के देवरी तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुरदोली निवासी किसान जीवनलाल शिवनकर के मवेशियों के गोटे में घुसकर शुक्रवार 15 मार्च की सुबह ने भैंस के बछड़े का शिकार किया जिससे ग्राम और परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया।

गौरतलब है की गोंदिया जिले के संरक्षित वन क्षेत्र से लगे ग्रामों में अब वन्य जीवों द्वारा घुसकर मवेशियों वह मनुष्य पर हमले किए जाने की घटना में इजाफा देखा जा रहा है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार 15 मार्च की सुबह ग्राम मुरदोली निवासी किसान जीवनलाल शिवनकर उम्र 45 वर्ष के मवेशियों के गोटे में बांधे हुए बछड़े का शिकार द्वारा किया।
इस घटना की जानकारी प्राप्त होती ही ग्राम व परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया तथा ग्राम वासियों द्वारा इस हमलावर तेंदुए को वन विभाग द्वारा जल्द से जल्द कैद करने की मांग की है।

उल्लेखनीय की मुरदोली ग्राम यह रायपुर- नागपुर महामार्ग क्रमांक 6 पर स्थित है तथा ग्राम वासियो द्वारा खेती के साथ-साथ पशुपालन भी किया जाता है। जिससे आए दिन उपरोक्त किसानों के पालतू मवेशियों का शिकार वन्य जीवों द्वारा किया जाता है।
इस प्रकार की एक घटना में सुबह 4:00 बजे के दौरान तेंदुए द्वारा जीवनलाल शिवनकर के मवेशियों के गोटे में घुसकर बछड़े का शिकार किया। उल्लेखनीय कि उपरोक्त ग्राम वन क्षेत्र से क्षेत्र से लगा होने के कारण आए दिन वन्य जीव ग्राम में प्रवेश करते हैं तथा गांव में बड़े नागरिकों के साथ-साथ छोटे बच्चों की संख्या भी अधिक है यदि इस प्रकार की घटना में किसी बच्चे पर तेंदुए का हमला हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन ऐसा प्रश्न भी ग्राम वासियों द्वारा निर्माण किया जा रहा है तथा वन विभाग द्वारा संरक्षित वन क्षेत्र से लगे ग्रामों में सुरक्षा प्रबंध करने के साथ-साथ ही के साथ ही इस हमलावर तेंदुओं को पिंजरे में पकड़ने की मांग ग्रामीणों द्वारा जोर-जोर से की जा रही है तथा नुकसान ग्रस्त किसान को मुआवजा देने की मांग भी ग्रामीणों द्वारा की गई है तथा इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Share via
Copy link