bulandgondia.com

भंडारा-गोंदिया लोकसभा चुनाव 18 उम्मीदवार मैदान में 4 ने छोड़ा मैदान उम्मीदवारों को मिला चुनाव चिन्ह

बुलंद गोंदिया। भंडारा-गोंदिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन वापसी लेने के अंतिम दिन 4 उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया जिससे अब चुनावी समर में 18 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
नामांकन वापसी के बाद सभी उम्मीदवारोंको चुनाव चिन्ह प्राप्त हो चुके जिसमें चुनाव प्रचार को गति प्राप्त हो चुकी है।

गौरतलब है की भंडारा- गोंदिया में लोकसभा चुनाव देश में प्रथम चरण में संपन्न हो रहा है, जिसके लिए 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा।
भंडारा -गोंदिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 40 उम्मीदवारों ने 49 नामांकन पेश किए थे।

जिसमें से नामांकन की जांच के दौरान 18 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के पश्चात शेष 22 उम्मीदवार मैदान में थे इसके पश्चात 30 मार्च को नामांकन वापसी के बाद भंडारा गोंदिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 18 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

18 उम्मीदवारों में प्रमुख रूप से 1)संजय कुंभलकर बहुजन समाज पार्टी ,2) डॉ प्रशांत यादवराव पडोले कांग्रेस, 3) सुनील बाबूराव मेडे भारतीय जनता पार्टी, 4) अजय कुमार भारती अखिल भारतीय परिवार पार्टी, 5) देवीलाल सुखराम नेपाले पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, 6) विलास बाबूराव लैंडे लोक स्वराज पार्टी, 7) संजय गजानन केवट वंचित बहुजन आघाडी, 8) डॉ आकाश जिभकाटे निर्दलीय, 9) शरद मार्तंड ईटवले निर्दलीय, 10) चेतराम कोकासे निर्दलीय, 11) तुलसीराम गेडाम निर्दलीय, 12) प्रदीप ढोबले निर्दलीय, 13) बेणीराम फुलबांधे निर्दलीय, 14) वीरेंद्र कुमार जायसवाल निर्दलीय, 15) विलास राऊत निर्दलीय, 16) सुमित पांडे निर्दलीय, 17) सूर्यकिरण नंदागवली निर्दलीय, 18) सेवक वाघाये निर्दलीय उम्मीदवारै का समावेश है।

तथा नामांकन वापस लेने वालों में प्रमुख रूप से 1) अरुण गजभिए निर्दलीय, 2) मुनीश्वर काटेखाए निर्दलीय, 3) डॉ सुभाष फुंडे निर्दलीय तथा 4) सोमनाथ करंजेकर निर्दलीय का समावेश है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Share via
Copy link