bulandgondia.com

महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी रथयात्रा को खींचा हजारों श्रद्धालुओं ने मार्गो पर जगह-जगह नागरिकों ने किया पुजन बोल हरी बोल हरी जय जगन्नाथ के जय घोष से गूंज उठा शहर

बुलंद गोंदिया। स्वामी भगवान महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा प्रतिवर्ष अनुसार आषाढ़ मास की द्वितीया तिथि को आयोजित की गई। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने जगन्नाथ स्वामी के रथ को खींचा व मार्गों पर हजारों श्रद्धालुओं ने पूजन कर दर्शन किये तथा संपूर्ण शहर हरी बोल हरी बोल व जय जगन्नाथ के जय घोष से गूंज उठा।

हिंदू पंचांग के अनुसार प्रतिवर्ष आषाढ़ मास की द्वितीया तिथि को भगवान श्री जगन्नाथ अपने भाई बलराम बहन सुभद्रा के साथ शहर का भ्रमण करते हुए अपनी मौसी के घर जाते हैं।
इसी प्रतीक के रूप में प्रति वर्ष भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष रविवार 7 जुलाई को गोंदिया शहर में रथ यात्रा का आयोजन गौशाला वार्ड स्थित महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर से किया गया।

जिसका आयोजन न्यू उत्कल घसीया समाज महा महाप्रभु श्री जगन्नाथ मंदिर सेवा संस्था द्वारा आयोजित किया गया था।

जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 5:00 बजे काकड़ आरती, प्रातः 11:35 पर अन्न प्रसाद, दोपहर 12:35 पर मध्य धूप आरती व दोपहर 2:00 बजे रथ पूजा वह राजन पूजा के पश्चात रथ यात्रा का शुभारंभ किया गया।

पारंपरिक वाद्य यंत्र रहे आकर्षण का केंद्र

महाप्रभु श्री जगन्नाथ रथ यात्रा में इस वर्ष उड़ीसा से आमंत्रित किए गए हरि कीर्तन मंडली, जूनागढ़ का घुगरा बाजा। ढोल ताशे वह बैंड बाजे सहित विभिन्न पारंपरिक आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए सेवा संस्था के अध्यक्ष ईकलेश नायक व समिति के सभी पदाधिकारी द्वारा अथक प्रयास किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Share via
Copy link