bulandgondia.com

शहरवासियो के पेयजल की समस्या होगी जल्द दूर ;विधायक विनोद अग्रवाल प्रयत्नों से 237.29 करोड़ की जीवनदायी योजना को मंजूरी आधुनिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मिलेगा २४ घंटे पानी 5 नई टंकीयो का होगा निर्माण

बुलंद गोंदिया। विधायक विनोद अग्रवाल के प्रयत्नों से गोंदिया शहर में पीने के पानी की योजना हेतु 237.29 करोड़ की जीवनदायी योजना को मंजूरी प्राप्त हुई है जिससे जल्द ही गोंदिया शहर में पीने के पानी की समस्या जल्द दूर होगी और शहरवासियों को 24 घंटे बिना खंडित होकर पानी मिलेगा. शहर में 5 नई पानी टंकी का निर्माण होगा जिसमे आधुनिक तरीके का नया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जायेगा।

गोंदिया शहर में के अनेक जगहों पर अनेक बार पीने के पानी की समस्या निर्माण होती थी.पाइपलाइन के समस्या को चलते शहरवासियों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध नही हो पाता लेकिन शहर में इस योजना के तहत गाँधी वार्ड, गौतम नगर, कुंभारे नगर, श्रीनगर, सूर्याटोला, रामनगर, टीबी टोली जैसे शहर के अनेक जगहों पर पानी की टंकी निर्माण कार्य और योजना कार्यान्वयन होने से शहरवासियों को पानी की समस्या निर्माण नही होगी और छुटकारा मिलेगा. मानव जीवन में पानी का होना बहुत आवश्यक है जिसके लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने पानी की समस्याओ से शहरवासियो को छुटकारा दिलाने के लिए यह योजना को स्वीकृती दिलाने के लिए प्रयास किये थे। जिसमे उनके प्रयास सफल रहे.योजना के तहत गोंदिया शहर में56 लाख लीटर की अतिरिक्त जलापूर्ति गोंदिया शहरवासियों को दी जाएगी।
विधायक विनोद अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में ऐसे अनेक समस्याओ से और पानी की सस्म्याओ से नागरिको को छुटकारा दिलाने का प्रयास किया है और वह कहते है की हर समाज हर घटक का और समाज के अंतिम व्यक्ती तक उनका कार्य पहुंचना चाहिए और हम यह नही कह सकते की १०० प्रतिशत विकास हो चूका है विकास की परिभाषा अर्थात युवाओ के लिए कार्य करना, महिलाओ के लिए कार्य करना, वृद्ध अवस्था के बुजुर्गो के लिए, किसानो के लिए ऐसे अनेक क्षेत्र में विधायक विनोद अग्रवाल ने कार्य कर अपना समाज के लिए योगदान दिया है और विधायक की पारस्परिकता जनता के बीच दूरदृष्टी और जनता के हर सुख दुःख में साथ होने के लिए विधायक विनोद अग्रवाल ने अपनी भूमिका निभाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Share via
Copy link