बुलंद गोंदिया। हत्या के आरोप में अर्जुनी मोरगांव पुलिस की हिरासत में आरोपी की तबीयत खराब होने पर उपचार के लिए ग्रामीण चिकित्सालय ले जाया गया जहां आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर सुबह 10.30 बजे के दौरान चिकित्सालय की दीवाल से कूद कर जंगल की ओर फरार हो गया आरोपी के फरार होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया वह आसपास के सभी पुलिस थानों को सूचना देकर आरोपी की तलाश जोर-जोर से शुरू की गई।
बोंडगांव निवासी आरोपी भीमसेन मानिक रामटेक उम्र 19 वर्ष पर अर्जुन ने मोरगांव पुलिस थाने में हत्या के आरोप में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103,(3),5 के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में लिया गया था। बुधवार 24 जुलाई की सुबह छाती में दर्द होने की शिकायत किए जाने पर पुलिस कर्मियों द्वारा आरोपी को उपचार के लिए ग्रामीण चिकित्सालय अर्जुनी मोरगांव ले जाया गया था।
चिकित्सक द्वाराआरोपी की जांच कर उसे सलाइन लगाई गई थी इसी दौरान उल्टी आने का बहाना बनाया जिसे पुलिस कर्मियों द्वारा शौचालय की ओर ले जाया गया जहां पुलिस कर्मियों को चकमा देकर सलाइन सहित आरोपी ग्रामीण चिकित्सालय की दीवाल से कूद कर जंगल की ओर फरार हो गया।
आरोपी के फरार होते ही उसकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा उसका पीछा किया गया लेकिन बारिश की फिसलन होने से एक कर्मचारी फिसल गया तथा उसकी तथा उसके सिर पर गंभीर चोट लग गई जिसमें आरोपी भागने में सफल हो गया।
इस घटना की जानकारी पुलिस महकमें को प्राप्त होती संपूर्ण महकमें में हड़कंप मच गया तथा आरोपी के फरार होने की सूचना आसपास के सभी पुलिस थानों में देकर उसकी जोर-शोर से तलाश शुरू की गई।