बुलंद गोंदिया।गोंदिया शहर में हिन्दु नव वर्ष को धुमधाम से मनाने तथा भारतीय संस्कृति के अनुसार सवंत तिथि एवं नव वर्ष से आज की पीढ़ी को परिचित कराने के लिये श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसायटी एवं श्री गिरीराज गौ सेवा मित्र मंडल के संयुक्त तत्वाधान में हिन्दु नव वर्ष समिति के तत्वधान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा मंगलवार 9 अप्रैल को हिन्दू तव वर्ष के शुभ अवसर पर गोंदिया शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी।
शोभायात्रा श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल से प्रारंभ होकर शहर के मुख्यं मार्ग आंबेडकर चौक, नेहरू प्रतिमा सिविल लाइन हनुमान मंदिर, पुराना आरटीओ, नई प्रशासकीय इमारत जय स्तंभ , गुरु नानक गेट पुराना बस स्टैंड रोड, जैन कुशलभवन, हिन्दी टाऊन स्कूल, गांधी चौक, नगर परिषद चांदनी चौक, दुर्गा मंदिर चौक, गोरेलाल चौक, श्री टॉकीज चौक, शर्मा होटल, बजरंग दल कार्यालय, जैन मंदिर, गॉरेलाल चौक गांधी प्रतिमा होते हुए श्री अग्रसेन द्वार पहुंचेगी जिसके बाद अग्रसेन भवन में शोभायात्रा को विराम दिया जाएंगा।
हिन्दू नववर्ष पर्व पर आयोजित शोभायात्रा के संबंध में आयोजन समिति के पदाधिकारी श्री सीताराम अग्रवाल, प्रकाश कोठारी राजेश अजय अग्रवाल, नीतिन जिंदल, श्रीनिवास मुंडरा ,रमाकांत अग्रवाल ने जानकारी दी ।
आगे जानकारी देते हुए बताया कि 9 अप्रैल मंगलवार को सुबह 9 बजे स्कूल प्रागंण से गुढ़ी लेकर शोभायात्रा प्रारंभ होगी। शोभायाता में भगवान श्री राम, छत्रपति शिवाजी महाराज आदि की आकर्षक झांकियां लेजियम वह पथ संचलनआकर्षण का केंद्र होगा। शोभायात्रा दोपहर 12:00 बजे अग्रेशन भवन में पहुंचेंगे जहां आरती के पश्चात इसका समापन किया जाएगा।
हिंदू नववर्ष की शोभायात्रा में शहर के सभी हिंदू समाज के नागरिक सपरिवार उपस्थित रहकर शोभायात्रा को सफल बनाने का आवाहन श्री महावीर मारवाड़ी स्कूल सोसायटी वह गिरिराज गौ सेवा मंडल के पदाधिकारीयों द्वारा किया गया है।