bulandgondia.com

100 यूनिट तक घरेलू बिजली बिल किया जाए माफ – विधायक विनोद अग्रवाल, महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की मांग

बुलंद गोंदिया। घरेलू बिजली के रेट में बढ़ोतरी होने से समस्या काफी निर्माण हो रही है जिससेनागरिको में काफी अंसतोष निर्माण हो रहा है। बिजली के रेट कम किया जाये और जनता को न्याय दिलाने की आवाज उठाई जा रही थी। जिसे प्राधान्यता देकर जनता के विधायक विनोद अग्रवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री से बिजली के बिल में रियायत को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में 100 यूनिट तक घरेलू बिजली बिल माफ़ किया जाये ऐसी माँग की है।
उसी के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र भी सौंपा है.जिस पर प्रस्ताव बना कर सादर करने के आदेश मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को दिए है।

गौरतलब है महाराष्ट्र राज्य में अंतिम बजट सत्र शुरू है. जिसमे राज्य की सरकार ने अनेक जनहित के निर्णय लीये है.जिसमे विधायक विनोद अग्रवाल ने मध्यप्रदेश के तर्ज पर महाराष्ट्र में भी लाड़ली बहना योजना शुरू की जाने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजित पवार से की थी जिसपर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सकारात्मकता दिखाई थी और उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार ने उसपर अंतरिम बजट में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की घोषणा की.जिसका लाभ महाराष्ट्र की जनता को मिलनेवाला है।

किसानो को मुफ्त बिजली के निर्णय का विधायक विनोद अग्रवाल ने माना आभार

विधायक विनोद अग्रवाल ने राज्य सरकार के द्वारा किसानो को मुफ्त बिजली देने का और बिजली बिल माफ़ करने का निर्णय लिया है उसके लिए सरकार का आभार भी व्यक्त किया और उसी प्रकार घरेलू बिजली में भी100 यूनिट तक बिजली बिल माफ़ किया जाये जिससे राज्य सरकार द्वारा यदि यह निर्णय लिया जाता है तो महाराष्ट्र की जनता को बिजली बिल की समस्या से राहत प्रदान होगी ऐसी मांग भी विधायक विनोद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Share via
Copy link